search
Q: समाज की बुनियादी इकाई कौन सी है?
  • A. स्कूल
  • B. अस्पताल
  • C. मंदिर
  • D. परिवार
Correct Answer: Option D - समाज की बुनियादी इकाई परिवार (Family) है। परिवार व्यक्तियों का एक ऐसा समूह है जो विवाह, रक्त अथवा गोद आदि के सूत्रों से आबद्ध है। वे एक गृह का निर्माण कर पति - पत्नी, माता-पिता, पुत्र - पुत्री, भार्ई-बहन के रूप में पारस्परिक प्रतिक्रिया एवं विचारों का आदान-प्रदान करते हुए अपनी सम्बन्धित सामाजिक भूमिका का निर्वाह कर सामान्य संस्कृति का सृजन करते है। परिवार की आवश्यकता व मान्यता की सार्वभौमिकता को स्वीकार करते हुए यह तथ्य मानने में किसी को आपत्ति नहीं होगी कि परिवार मानव जीवन और समाज की आन्तरिक आवश्यकता है। यह प्राकृतिक नियमों पर आधारित है तथा प्रत्येक सभ्यता द्वारा अनुमोदित एवं पोषित हैं यह देश के विधान द्वारा स्वीकृत है।
D. समाज की बुनियादी इकाई परिवार (Family) है। परिवार व्यक्तियों का एक ऐसा समूह है जो विवाह, रक्त अथवा गोद आदि के सूत्रों से आबद्ध है। वे एक गृह का निर्माण कर पति - पत्नी, माता-पिता, पुत्र - पुत्री, भार्ई-बहन के रूप में पारस्परिक प्रतिक्रिया एवं विचारों का आदान-प्रदान करते हुए अपनी सम्बन्धित सामाजिक भूमिका का निर्वाह कर सामान्य संस्कृति का सृजन करते है। परिवार की आवश्यकता व मान्यता की सार्वभौमिकता को स्वीकार करते हुए यह तथ्य मानने में किसी को आपत्ति नहीं होगी कि परिवार मानव जीवन और समाज की आन्तरिक आवश्यकता है। यह प्राकृतिक नियमों पर आधारित है तथा प्रत्येक सभ्यता द्वारा अनुमोदित एवं पोषित हैं यह देश के विधान द्वारा स्वीकृत है।

Explanations:

समाज की बुनियादी इकाई परिवार (Family) है। परिवार व्यक्तियों का एक ऐसा समूह है जो विवाह, रक्त अथवा गोद आदि के सूत्रों से आबद्ध है। वे एक गृह का निर्माण कर पति - पत्नी, माता-पिता, पुत्र - पुत्री, भार्ई-बहन के रूप में पारस्परिक प्रतिक्रिया एवं विचारों का आदान-प्रदान करते हुए अपनी सम्बन्धित सामाजिक भूमिका का निर्वाह कर सामान्य संस्कृति का सृजन करते है। परिवार की आवश्यकता व मान्यता की सार्वभौमिकता को स्वीकार करते हुए यह तथ्य मानने में किसी को आपत्ति नहीं होगी कि परिवार मानव जीवन और समाज की आन्तरिक आवश्यकता है। यह प्राकृतिक नियमों पर आधारित है तथा प्रत्येक सभ्यता द्वारा अनुमोदित एवं पोषित हैं यह देश के विधान द्वारा स्वीकृत है।