Explanations:
सिलिण्डर के सतह का क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए सिलिण्डर के चारो ओर एयर फिन्स बनाए जाते है। अच्छे शीतलन के लिए धातु–सतह का क्षेत्रफल जो वायु के सम्पर्क में आता हो बढ़ा देना चाहिए। अत: इसके लिए सिलेण्डर पर फिन्स लगाए जाते है। सिलिण्डर पर फिन्स लगाने से इसके सतह का क्षेत्रफल बढ़ जाता है। जिससे अधिक मात्रा में वायु सम्पर्क में आता है तथा जिससे ऊष्मा ट्रांसफर की दर बढ़ जाता है। ये फिन या तो सिलेण्डर बैरल के साथ इकट्ठे ढाले जाते है या पृथक्क फिन्नों वाली बैरलें सिलेण्डर बैरलों के ऊपर चढ़ा दी जाती है।