Explanations:
स्क्रैपर (Scraper) हाइकार्बन स्टील के बनाए जाते है। मशीनिंग करने के पश्चात् सतहों पर बचे हुए भागों को खुरूचकर समाप्त करने के लिए स्क्रैपर का ही प्रयोग किया जाता है। स्क्रैपर प्राय: टूल स्टील के बनाए जाते है और इनकी कर्तन धार (cutting Edge) को कठोर व टैम्पर (Temper) कर दिया जाता है।