Explanations:
सागा दावा उत्सव भारत के अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में मोनपाओं द्वारा मनाया जाने वाला एक बौद्ध त्यौहार है, इस त्यौहार के दौरान मोनपा मांसाहारी भोजन नहीं करते। चंन्द्र कैलेंडर के चौथे महीनें में सागा ढ़ाबा त्यौहार मनाने के पीछे महत्त्वपूर्ण कारण है कि महात्मा बुद्ध का जन्म चौथे महीने हुआ था, उन्हें चौथे महीने में निर्वाण की प्राप्ति हुई थी। इस त्यौहार के दौरान एक जलूस निकाला जाता है। जिसमें पूरे क्षेत्र में बौद्ध धर्म की पवित्र पुस्तक वितरित की जाती है। उत्सव एक महीने चलता है तथा इस दौरान लोग धर्मार्थ सेवाओं में लगे रहते है।