1
छ: व्यक्ति A, B, C, D, E तथा इ उत्तर की ओर मुख करके एक पंक्ति में बैठे हुए हैं (जरूरी नहीं की इसी क्रम में हो) उनकी आयु बाएं से दाएं छोर तक 3 के क्रमागत गुणांको में है।B, A के दायीं ओर दूसरे स्थान पर है। A, E के तुरंत बायीं ओर है। C तथा E के मध्य केवल तीन व्यक्ति बैठे हुए हैं। D की आयु 18 वर्ष है तथा अधिकतम है। C, E के बायीं ओर बैठा है। A तथा B की कुल आयु कितनी है?