search
Q: Read the Assertion (A) and Reason (R) below and choose the correct option. निम्नलिखित अभिकथन (A) तथा कारण (R) को ध्यान से पढ़े तथा सही विकल्प का चयन करें। Assertion (A): Travellers like Al-Biruni and Ibn Batuta traveklled from India to different countries./अभिकथन (A) : अलबरूनी एवं इब्नबतूता जैसे यात्रियों ने भारत से विभिन्न देशों की यात्रा की। Travelling led to sharing of ideas between people. /कारण (R) : यात्राओं से लोगों को एक-दूसरे के विचारों को जानने का अवसर मिलता है।
  • A. (A) is false but (R) is true ./(A) गलत है किन्तु (R) सही है।
  • B. Both (A) and (R) are true and (R) explain (A) दोनों (A) और (R) सही है तथा (R), (A) की व्याख्या करता है।
  • C. ँBoth (A) and (R) are true but (R) does not explain (A)./दोनों (A) और (R) सही है किन्तु (R), (A) की व्याख्या नहीं करता है।
  • D. (A) is true but (R) is false. /(A) सही है किन्तु (R) गलत है।
Correct Answer: Option B - अलबरूनी एवं इब्नबतूता जैसे यात्रियों ने भारत से विभिन्न देशों की यात्रा की। यात्रियों से लोगों को एक-दूसरे के विचारों को जानने का अवसर मिलता हैं। अवबरूनी और इब्नबतूता जैसे अरब यात्रियों का भारतीय उपमहाद्वीप के लोगों के साथ सीधा व्यक्तिगत संपर्वâ था, जिससे वे अपने विवरणों में लोगों की आर्थिक, सामाजिक और अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी देने में सक्षम हुए। अत: दोनों (A) और (R) सही है तथा (R), (A) की व्याख्या करता हैं। आयोग ने इसका उत्तर विकल्प (a) को सही माना हैं।
B. अलबरूनी एवं इब्नबतूता जैसे यात्रियों ने भारत से विभिन्न देशों की यात्रा की। यात्रियों से लोगों को एक-दूसरे के विचारों को जानने का अवसर मिलता हैं। अवबरूनी और इब्नबतूता जैसे अरब यात्रियों का भारतीय उपमहाद्वीप के लोगों के साथ सीधा व्यक्तिगत संपर्वâ था, जिससे वे अपने विवरणों में लोगों की आर्थिक, सामाजिक और अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी देने में सक्षम हुए। अत: दोनों (A) और (R) सही है तथा (R), (A) की व्याख्या करता हैं। आयोग ने इसका उत्तर विकल्प (a) को सही माना हैं।

Explanations:

अलबरूनी एवं इब्नबतूता जैसे यात्रियों ने भारत से विभिन्न देशों की यात्रा की। यात्रियों से लोगों को एक-दूसरे के विचारों को जानने का अवसर मिलता हैं। अवबरूनी और इब्नबतूता जैसे अरब यात्रियों का भारतीय उपमहाद्वीप के लोगों के साथ सीधा व्यक्तिगत संपर्वâ था, जिससे वे अपने विवरणों में लोगों की आर्थिक, सामाजिक और अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी देने में सक्षम हुए। अत: दोनों (A) और (R) सही है तथा (R), (A) की व्याख्या करता हैं। आयोग ने इसका उत्तर विकल्प (a) को सही माना हैं।