search
Q: रीमा अपनी दोस्त को बताती है कि भिंडी एक फल है। उसकी दोस्त शहाना उससे असहमत है। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
  • A. भिंडी में बीज होते हैं, इसलिए वह एक सब्जी है।
  • B. भिंडी एक सब्जी है, अत: वह फल नहीं हो सकती।
  • C. भिंडी को पकाकर खाया जाता है, अत: वह एक सब्जी है।
  • D. भिंडी में बीज होते हैं, इसलिए वह एक फल है।
Correct Answer: Option D - किसी पौधे से प्राप्त खाने योग्य भाग कि वह पौधे के किस भाग से प्राप्त होता है, के आधार पर उसे फल अथवा सब्जी में विभाजित किया जाता है। फल सदैव पौधे के पुष्प से विकसित होते हैं एवं इसमें बीज पाये जाते हैं। अत: भिण्डी एक फल है। जबकि पालक, आलू, मूली, गाजर व अदरक आदि सब्जियों के अंतर्गत आते हैं क्योंकि ये पौधों के अन्य भाग जैसे जड़, तना एवं पत्तियों आदि से प्राप्त होते हैं।
D. किसी पौधे से प्राप्त खाने योग्य भाग कि वह पौधे के किस भाग से प्राप्त होता है, के आधार पर उसे फल अथवा सब्जी में विभाजित किया जाता है। फल सदैव पौधे के पुष्प से विकसित होते हैं एवं इसमें बीज पाये जाते हैं। अत: भिण्डी एक फल है। जबकि पालक, आलू, मूली, गाजर व अदरक आदि सब्जियों के अंतर्गत आते हैं क्योंकि ये पौधों के अन्य भाग जैसे जड़, तना एवं पत्तियों आदि से प्राप्त होते हैं।

Explanations:

किसी पौधे से प्राप्त खाने योग्य भाग कि वह पौधे के किस भाग से प्राप्त होता है, के आधार पर उसे फल अथवा सब्जी में विभाजित किया जाता है। फल सदैव पौधे के पुष्प से विकसित होते हैं एवं इसमें बीज पाये जाते हैं। अत: भिण्डी एक फल है। जबकि पालक, आलू, मूली, गाजर व अदरक आदि सब्जियों के अंतर्गत आते हैं क्योंकि ये पौधों के अन्य भाग जैसे जड़, तना एवं पत्तियों आदि से प्राप्त होते हैं।