Explanations:
रेडिएटर पम्प का कार्य जल को परिचालित करना है। रेडिएटर वाटर कूलिंग सिस्टम का एक महत्वपूर्ण भाग है। इसके ऊपरी भाग को अपर टैंक तथा निचले भाग को लोअर टैंक कहते है। दोनो टैंकों के बीच अनेकों ट्यूबें लगी रहती हैं और इन ट्यूबों के चारों तरफ फिन्स लगे होते हैं। दोनों टैंकों के इस बीच के भाग को कोर (Core) कहते हैं। इस रचना से इसका कूलिंग सरफेस अधिक हो जाता है, इसके सम्पर्क में अधिक हवा आती है।