Explanations:
विभिन्न मेमोरी उपकरणों की अभिगमन गति (access speed) के संदर्भ में सही आरोही क्रम है - ROM < DRAM < Cache यहाँ, ROM (Read Only Memory) सबसे धीमी अभिगमन गति वाला होता है। DRAM (Dynamic RAM) मुख्य मेमोरी के रूप में उपयोग होती है और Cache सबसे तेज मेमोरी होती हैं क्योंकि यह Static RAM (SRAM) पर आधारित होती है और CPU के बहुत नजदीक होती है जिससे इसका एक्सेस समय बहुत कम होता है।