Correct Answer:
Option A - भगतसिंह, चन्द्रशेखर आजाद और राजगुरु ने सांडर्स की हत्या की क्योंकि 1928 में साइमन कमीशन के विरोध में लाला लाजपत राय पर इसी ने लाठी बरसाई थी। खुदीराम बोस ने किंग्सफोर्ड की हत्या का प्रयास किया था। मदनलाल ढींगरा ने लंदन में कर्जन वाइली को गोली मार दी थी तथा बाद में ढींगरा को फांसी पर चढ़ा दिया गया। उधम सिंह ने माइकल ओ. डायर को लंदन में गोलियों से भून दिया था। जलियाँवाला बाग हत्याकांड के समय माइकल ओ डायर पंजाब का लेफ्टिनेंट गवर्नर था।
A. भगतसिंह, चन्द्रशेखर आजाद और राजगुरु ने सांडर्स की हत्या की क्योंकि 1928 में साइमन कमीशन के विरोध में लाला लाजपत राय पर इसी ने लाठी बरसाई थी। खुदीराम बोस ने किंग्सफोर्ड की हत्या का प्रयास किया था। मदनलाल ढींगरा ने लंदन में कर्जन वाइली को गोली मार दी थी तथा बाद में ढींगरा को फांसी पर चढ़ा दिया गया। उधम सिंह ने माइकल ओ. डायर को लंदन में गोलियों से भून दिया था। जलियाँवाला बाग हत्याकांड के समय माइकल ओ डायर पंजाब का लेफ्टिनेंट गवर्नर था।