Explanations:
लाभ जो कि ह्रास कोष निवेश को बेचने से प्राप्त होता है उसे ह्रास कोष खातें में हस्तांतरित किया जाता है। यह ह्रास की एक पद्धति है। जिसमें हर साल वसूल किए गए मूल्यह्रास की राशि को डूबने विधि खाते में हस्तांतरित किया जाता है। यह राशि सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश कर दी जाती है। इसके बाद सम्पत्ति पुरानी होने उसे बेचने तथा निवेश को बेचने से हुए लाभ को डूबते विधि खाते में निवेश विधि हस्तांतरित किया जाता है।