Explanations:
‘प्रधानमंत्री फसल बीमा’ की शुरुआत 13 जनवरी, 2016 में हुआ था। इस योजना की शुरुआत देश में किसानों को न्यूनतम और एक समान बीमा-किस्त पर एक व्यापक जोखिम समाधान प्रदान करने के लिए की गई थी। योजना के तहत किसानों द्वारा दी जाने वाली निर्धारित बीमा किस्त/प्रीमियम खरीफ की सभी फसलों के लिए 2% और सभी रबी फसलों के लिए 1.5% है। वार्षिक वाणिज्यिक तथा बागवानी फसलों के मामलों में बीमा किस्त 5% है। • जनवरी, 2021 में इस योजना के 5 वर्ष पूरे हुये। वर्तमान में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2.0 कार्यान्वित की जा रही है।