Explanations:
पिस्टन रिंग सामान्यतया कास्ट आयरन की बनी होती है। प्रत्येक पिस्टन में प्राय: दो कम्प्रेशन पिस्टन रिंग तथा एक ऑयल रिंग लगी होती है। लेकिन आज के नये इंजन में एल्यूमिनियम के पिस्टन रिंग लगाये जाते है। क्योंकि यह भार में हल्का तथा उष्मीय चालकता में उच्च होता है।