Explanations:
वेल्डिंग में संकुचन प्रभाव विद्युत चुम्बकीय बलों के परिणामस्वरूप उत्पन्न होता है। संकुचन प्रभाव (Pinch effect)–जब धारा इलेक्ट्रोड से होकर गुजरती है, तो इलेक्ट्रोड पर संकेन्द्रीय वृत्त के रूप में चुम्बकीय बल रेखाएँ बन जाती है। जैसे-जैसे इलेक्ट्रोड के आर्क वाले छोर की ओर ये रेखाएँ बढ़ती है वृत का व्यास घटता जाता है, जिसके कारण इलेक्ट्रोड पर ये चुम्बकीय बल रेखाएँ एक बल लगाती हैं जिसके कारण आर्क वाले छोर पर पिघली धातु गोली के रूप में बनती है। इस प्रभाव को संकुचन (Pinch) प्रभाव कहते है।