Explanations:
28 मई स्पष्टीकरण: हर साल 28 मई को दुनियाभर में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस (World Menstrual Hygiene Day) मनाया जाता है। यह दिवस वर्ष 2013 में जर्मनी स्थित NGO 'WASH United' द्वारा शुरू किया गया था। इस वर्ष का थीम 'टुगेदर फॉर अ पीरियड फ्रेंडली वर्ल्ड' (Together for a Period Friendly World) है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लड़कियों और महिलाओं को पीरियड्स के दिनों में स्वच्छता और सुरक्षा के बारे में बताना है, जो उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।