Explanations:
: प्रोटीन रेशे बाल के जलने की बदबू देते हैं। ऊन एवं रेशम (uloal and Silk) प्राकृतिक रेशों में प्राणिज्य रेशा है जो प्रोटीन के बने होते है। इस कारण इनमें कई प्रकार की समानताएँ पायी जाती है। ये दोनों ही रेशे ‘जान्तव’ रेशे (Animal Fibres) कहलाते हैं। क्योंकि ये जानवरों से प्राप्त होते है। ऊन मुख्यत: भेड़ से तथा रेशम कीड़े (Silk worm) से प्राप्त होती है।