search
Q: On 28th March, 2019 stock worth ` 10,000 was lost by fire. The insurance company admitted full claim. On 31st March. 2019 while preparing Final Accounts, it will be shown 28 मार्च, 2019 को आग लगने से ` 10,000 के मूल्य का रहतिया नष्ट हो गया। बीमा कम्पनी ने पूरा दावा स्वीकार कर लिया। 31 मार्च, 2019 को अन्तिम खाते बनाते समय उसे दिखाया जायेगा।
  • A. Only in Trading Account/केवल व्यापारिक खाते में
  • B. Only in Profit and Loss Account केवल लाभ-हानि खाते में
  • C. Both in Trading and Profit and Loss Account व्यापारिक एवं लाभ-हानि खाते दोनों में
  • D. Both in Trading Account and Balance Sheet व्यापारिक खाते एवं आर्थिक चिट्ठे दोनों में
Correct Answer: Option D - आग लगने से माल नष्ट होने की दशा में इसका प्रभाव व्यापारिक खाते पर पड़ेगा परंतु यदि सम्पूर्ण राशि का बीमा प्राप्त हो जाए तो यहाँ हानि नहीं होगी अत: यह लाभ-हानि खाते को प्रभावित नहीं करेगी तथा बीमा की पूर्ण राशि को स्थिति विवरण में सम्पत्ति पक्ष में दिखाया जाएगा। अत: (d) सही है।
D. आग लगने से माल नष्ट होने की दशा में इसका प्रभाव व्यापारिक खाते पर पड़ेगा परंतु यदि सम्पूर्ण राशि का बीमा प्राप्त हो जाए तो यहाँ हानि नहीं होगी अत: यह लाभ-हानि खाते को प्रभावित नहीं करेगी तथा बीमा की पूर्ण राशि को स्थिति विवरण में सम्पत्ति पक्ष में दिखाया जाएगा। अत: (d) सही है।

Explanations:

आग लगने से माल नष्ट होने की दशा में इसका प्रभाव व्यापारिक खाते पर पड़ेगा परंतु यदि सम्पूर्ण राशि का बीमा प्राप्त हो जाए तो यहाँ हानि नहीं होगी अत: यह लाभ-हानि खाते को प्रभावित नहीं करेगी तथा बीमा की पूर्ण राशि को स्थिति विवरण में सम्पत्ति पक्ष में दिखाया जाएगा। अत: (d) सही है।