Explanations:
नीतिशतकानुसारं, मूर्खाणाम् आभूषणं मौनम्। नीतिशतकम् के अनुसार ‘मौन मूर्खों का आभूषण है।’ ‘विभूषणं मौनमपण्डितानाम्’ चुप रहना अपण्डितों का आभूषण है। मूर्ख जब तक बोलते नहीं तब तक उनके मूर्खता का भेद नहीं खुलता इसलिए चुप रहना ही उनका आभूषण है।