search
Q: निर्देश (प्रश्न सं. 61 से 65 तक) : निम्नलिखित अवतरण को ध्यानपूर्वक पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के लिए (A), (B), (C), (D) और (E) में से सही विकल्प का चयन कीजिए। पुराणों में देखा गया है कि तप देवता करते हैं और राक्षस भी। जिस किसी को कुछ भी सिद्धि प्राप्त करनी है, तप किए बिना कोई चारा नहीं। इसमें उसकी नीयत अगर सात्विक रही, तो उसका और दुनिया का भला होता है। अगर उसकी नीयत बुरी रही, तो वह सारी दुनिया का नाश भी कर सकता है। मनुष्य ने ऐटम बम, हाइड्रोजन बम जैसे अस्त्र तैयार किए। यह सब मनुष्य की तपस्या का ही फल है। इस आसुरी तपस्या से दुनिया का तो नुकसान होता ही है, लेकिन ऐसी तपस्या करने वाला स्वयं आत्मनाश की तैयारी करता है। ‘कोई चारा नहीं’ से तात्पर्य है
  • A. कई रास्ते होना
  • B. दूसरा रास्ता न होना
  • C. सही रास्ता होना
  • D. उपयुक्त रास्ता होना
  • E. उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer: Option B - उपर्युक्त गद्यांश के अनुसार ‘कोई चारा नहीं’ से तात्पर्य है ‘दूसरा रास्ता न होना।’
B. उपर्युक्त गद्यांश के अनुसार ‘कोई चारा नहीं’ से तात्पर्य है ‘दूसरा रास्ता न होना।’

Explanations:

उपर्युक्त गद्यांश के अनुसार ‘कोई चारा नहीं’ से तात्पर्य है ‘दूसरा रास्ता न होना।’