search
Q: निर्देश : नीचे दिए गए पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों (प्रश्न सं. 343 से 348) के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए। हवा चले अनुकूल तो नावें नौसिखिए भी खे लेते हैं, सहज डगर पर लँगड़े भी चल बैसाखी ले लेते हैं। मिट जाते जो दीप स्वयं रोशन कर लाख चिरागों को नमन उन्हें है, जो लौटा लाते हैं गई बहारों को। फैलाकर के हाथ किसी के सम्मुख झुकना आसाँ है, बहती नदिया से पानी पी प्यास बुझाना आसाँ है, नित्य खोदकर नए कुएँ जो सबकी प्यास बुझाते हैं, वही लोग हैं जो सदियों तक जग में पूजे जाते हैं। कवि उन्हें नमन कर रहा है जो:
  • A. लाखों दीपक जलाते हैं
  • B. लहरों पर नाव चला लेते हैं
  • C. सरल मार्गों पर चलते हैं
  • D. दूसरों को प्रेरणा देकर मरते हैं
Correct Answer: Option D - कवि उन्हें नमन कर रहा है जो दूसरों को प्रेरणा देकर मरते हैं।
D. कवि उन्हें नमन कर रहा है जो दूसरों को प्रेरणा देकर मरते हैं।

Explanations:

कवि उन्हें नमन कर रहा है जो दूसरों को प्रेरणा देकर मरते हैं।