search
Q: निर्देश : गद्यांश को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों (प्रंसं. 228 से 236) में सबसे उचित विकल्प चुनिए। गाँधी जी मानते थे कि सामाजिक या सामूहिक जीवन की ओर बढ़ने से पहले कौटुम्बिक जीवन का अनुभव प्राप्त करना आवश्यक है। इसलिए वे आश्रम-जीवन बिताते थे। वहाँ सभी एक भोजनालय में भोजन करते थे। इससे समय और धन तो बचता ही था, सामूहिक जीवन का अभ्यास भी होता था। लेकिन यह सब होना चाहिए, समय-पालन, सुव्यवस्था और शुचिता के साथ। इस ओर लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए गाँधीजी स्वयं भी सामूहिक रसोईघर में भोजन करते थे। भोजन के समय दो बार घंटी बजती थी। जो दूसरी घंटी बजने तक भोजनालय में नहीं पहुॅच पाता था, उसे दूसरी घंटे बजते ही रसोईघर का द्वारा बंद कर दिया जाता था, जिससे बाद में आने वाले व्यक्ति अंदर न आने पाएँ। एक दिन गाँधीजी पिछड़ गए। संयोग से उस दिन आश्रमवासी श्री हरिभाऊ उपाध्याय भी पिछड़ गए। जब वे वहाँ पहुँचे तो देखा कि बापू बरामदे में खड़े हैं। बैठने के लिए न बैंच है, न कुर्सी। हरिभाऊ ने विनोद करते हुए कहा, ‘‘बापूजी आज तो आप भी गुनहगारों के कठघरे में आ गए हैं।’’ गाँधीजी खिलखिलाकर हँस पड़े। बोले, ‘‘कानून के सामने तो सब बराबर होते हैं न?’’ हरिभाऊ जी ने कहा, ‘‘बैठने के लिए कुर्सी लाऊँ, बापू?’’ गाँधीजी बोले, ‘‘नहीं, उसकी जरूरत नहीं है। सजा पूरी भुगतनी चाहिए। उसी से सच्चा आनंद है।’’ (स्रोत : गाँधीजी के रोचक संस्मरण –डॉ. कृष्णवीर सिंह)इनमें कौन-सा ‘इक’ प्रत्यय का उदाहरण है?
  • A. अत्यधिक
  • B. कौटुबिक
  • C. आधिक्य
  • D. माणिक्य
Correct Answer: Option B - ‘कौटुम्बिक’ शब्द में ‘इक’ प्रत्यय प्रयुक्त है। इसमें मूलशब्द ‘कुटुम्ब’ है। ‘अत्यधिक’ में ‘अति’ उपसर्ग व ‘अधिक’ व ‘अधिक’ मूलशब्द, ‘आधिक्य’ में ‘अधिक’ मूल शब्द तथा ‘माणिक्य’ में ‘मणि’ मूलशब्द दोनों में ‘कय’ प्रत्यय प्रयुक्त है।
B. ‘कौटुम्बिक’ शब्द में ‘इक’ प्रत्यय प्रयुक्त है। इसमें मूलशब्द ‘कुटुम्ब’ है। ‘अत्यधिक’ में ‘अति’ उपसर्ग व ‘अधिक’ व ‘अधिक’ मूलशब्द, ‘आधिक्य’ में ‘अधिक’ मूल शब्द तथा ‘माणिक्य’ में ‘मणि’ मूलशब्द दोनों में ‘कय’ प्रत्यय प्रयुक्त है।

Explanations:

‘कौटुम्बिक’ शब्द में ‘इक’ प्रत्यय प्रयुक्त है। इसमें मूलशब्द ‘कुटुम्ब’ है। ‘अत्यधिक’ में ‘अति’ उपसर्ग व ‘अधिक’ व ‘अधिक’ मूलशब्द, ‘आधिक्य’ में ‘अधिक’ मूल शब्द तथा ‘माणिक्य’ में ‘मणि’ मूलशब्द दोनों में ‘कय’ प्रत्यय प्रयुक्त है।