Correct Answer:
Option A - ‘रसोईघर’ शब्द यौगिक शब्द है। रचना के आधार पर शब्द तीन प्रकार के होते हैं– (i) रूढ़, (ii) यौगिक, (iii) योगरूढ़। ऐसे शब्द जिनके सार्थक खण्ड न किये जा सकें, जैसे- कल, पर, पेड, कलम इत्यादि रूढ़ शब्द है। ऐसे शब्द जिनका खण्ड करने पर उस खण्ड का सार्थक अर्थ प्राप्त हो, यौगिक कहलाते हैं, जैसे-देवालय, राजपुरुष, मदिरालाय, विद्यार्थी इत्यादि। शब्द जो यौगिक तो हों पर सामान्य अर्थ के स्थान पर विशेष अर्थ को प्रकट करते हों, उन्हें यौगिक शब्द कहते है। जैसे- पंकज, दशानन, लम्बोदर आदि।
A. ‘रसोईघर’ शब्द यौगिक शब्द है। रचना के आधार पर शब्द तीन प्रकार के होते हैं– (i) रूढ़, (ii) यौगिक, (iii) योगरूढ़। ऐसे शब्द जिनके सार्थक खण्ड न किये जा सकें, जैसे- कल, पर, पेड, कलम इत्यादि रूढ़ शब्द है। ऐसे शब्द जिनका खण्ड करने पर उस खण्ड का सार्थक अर्थ प्राप्त हो, यौगिक कहलाते हैं, जैसे-देवालय, राजपुरुष, मदिरालाय, विद्यार्थी इत्यादि। शब्द जो यौगिक तो हों पर सामान्य अर्थ के स्थान पर विशेष अर्थ को प्रकट करते हों, उन्हें यौगिक शब्द कहते है। जैसे- पंकज, दशानन, लम्बोदर आदि।