search
Q: निर्देश (265-270) :- निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए। लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है मन का विश्वास रगों में साहस भरता है चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है आखिर उसकी मेहनत बेकार नही होती कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती ‘हार’ शब्द ________ शब्द है।
  • A. समानार्थी
  • B. अनेकार्थी
  • C. पर्यायवाची
  • D. यौगिक
Correct Answer: Option B - ‘हार’ शब्द अनेकार्थी शब्द हैं। जबकि दिये गये शेष विकल्प असंगत हैं। ‘हार’ के अनेकार्थी शब्द हैं- • पराजय • माला • एक प्रकार का गले में पहना जाने वाला आभूषण
B. ‘हार’ शब्द अनेकार्थी शब्द हैं। जबकि दिये गये शेष विकल्प असंगत हैं। ‘हार’ के अनेकार्थी शब्द हैं- • पराजय • माला • एक प्रकार का गले में पहना जाने वाला आभूषण

Explanations:

‘हार’ शब्द अनेकार्थी शब्द हैं। जबकि दिये गये शेष विकल्प असंगत हैं। ‘हार’ के अनेकार्थी शब्द हैं- • पराजय • माला • एक प्रकार का गले में पहना जाने वाला आभूषण