search
Q: निर्देश (250-255): निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए। ये बच्चे उतने बच्चे नहीं कि इनमें कभी-कभी ढूँढ सकें हम अपना बचपन इनकी उम्र तो इनकी असल उम्र से भी ज्यादा लगती है कभी-कभी तो हमसे भी ज्यादा इनकी आत्माओं में गौरेयों के घोंसले नहीं हैं लेकिन नयी ची़जों के बारे में ये हमसे ज्यादा जानते हैं हम जिन तकनीकी उपकरणों के सामने पहुँचते ही अचकचाकर ठिठक जाते हैं – कुण्ठ होकर ये बिना किसी हिचक के दबाना शुरू कर देते हैं उसके बटन न कोई घबराहट, न गलती हो जाने की आशंका विश्वास से भरे हैं इनके चेहरे जिन रास्तों की इन्हें खबर नहीं खोज लेंगे ये ‘अचकचाकर ठिठक जाते हैं।’ रेखांकित शब्द का अर्थ है
  • A. अचंभित होकर
  • B. झुँझलाकर
  • C. हड़बड़ाकर
  • D. घबराकर
Correct Answer: Option D - ‘अचकचाकर ठिठक जाते हैं।’ रेखांकित शब्द का अर्थ है- ‘घबराकर’। शेष दिए गए अन्य विकल्प असंगत हैं।
D. ‘अचकचाकर ठिठक जाते हैं।’ रेखांकित शब्द का अर्थ है- ‘घबराकर’। शेष दिए गए अन्य विकल्प असंगत हैं।

Explanations:

‘अचकचाकर ठिठक जाते हैं।’ रेखांकित शब्द का अर्थ है- ‘घबराकर’। शेष दिए गए अन्य विकल्प असंगत हैं।