Explanations:
उपर्युक्त नदियों में से नर्मदा नदी बड़वानी जिले के उत्तरी भाग को छूती है। बड़वानी जनपद मध्य प्रदेश में स्थित है। इस जिलें की स्थापना 25, मई 1998 को की गई थी। पूर्व में यह जनपद खरगोन जिले का भाग था। नर्मदा नदी इसकी उत्तरी सीमा बनाती है तथा जिले के दक्षिण में सतपुड़ा एवं उत्तर में विंध्याचल पर्वत श्रेणियां भी है।