Explanations:
मेडुला की उपस्थिति ऊनी रेशों की विशेषता है। ऊनी रेशो का अन्त:परत मेड्यूला (medulla) कहलाता है। यह गोलाकार होता है। इसके मध्य में एक खोखली नलिका होती है। परन्तु सभी ऊनी रेशो में यह आवश्यक रूप से नही पाया जाता है उत्तम श्रेणी के रेशों में यह ‘‘अत्यन्त कम’’ विकसित अथवा ‘‘अनुपस्थित’’ रहते है। निम्न श्रेणी के मोटे रेशो में यह परत सबसे ज्यादा विकसित रहता है यह परत नमी सोखने एवं ऊनी रेशा की रंगाई में सहायता प्रदान करता है।