Explanations:
ब्राजील पहले G21 देशों की मेजबानी करेगा। इसकी स्थापना 1999 में हुई थी। G20 का उद्देश्य वैश्विक आर्थिक और वित्तिय मुद्दों को सम्बोधित करना, वित्तिय स्थिरता को बढ़ावा देना और टिकाऊ और समावेशी आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है। भारत में 9 और 10 सितम्बर का 18वें G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था। यह पहला शिखर सम्मेलन था जब भारत ने इसकी मेजबानी की। इस शिखर सम्मेलन का विषय था– ‘‘वसुधैव कुटुंबकम’’। G20 देशों ने अफ़्रीकी संघ (AU) को स्थाई सदस्य के रूप में शामिल करने का निर्णय किया।