Correct Answer:
Option A - हाल ही में केन्द्र सरकार ने बिहार के मिथिला मखाना को भौगोलिक संकेतक (G.I. टैग) प्रदान किया गया है। सरकार के इस कदम से मिथिला उत्पादकों को एक नई पहचान के साथ ही साथ उनके उत्पादों को सही मूल्य की प्राप्ति होगी।
• पान, माखन और मच्छ (मछली) मिथिला की तीन प्रतिष्ठित पहचान है।
• मखाने में कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और फॉस्फोरस जैसे सूूक्ष्म पोषक तत्वों के साथ-साथ प्रोटीन व फाइबर होता है।
• बिहार के अन्य जी.आई. टैग प्राप्त उत्पाद जैसे-
— भागलपुरी जर्दालु आम
— कतरनी चावल
— मगही पत्ते (पान)
— शाही लीची
— सिलाओं खाजा (एक स्वादिष्ट व्यंजन)
— मधुबनी चित्रकला
A. हाल ही में केन्द्र सरकार ने बिहार के मिथिला मखाना को भौगोलिक संकेतक (G.I. टैग) प्रदान किया गया है। सरकार के इस कदम से मिथिला उत्पादकों को एक नई पहचान के साथ ही साथ उनके उत्पादों को सही मूल्य की प्राप्ति होगी।
• पान, माखन और मच्छ (मछली) मिथिला की तीन प्रतिष्ठित पहचान है।
• मखाने में कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और फॉस्फोरस जैसे सूूक्ष्म पोषक तत्वों के साथ-साथ प्रोटीन व फाइबर होता है।
• बिहार के अन्य जी.आई. टैग प्राप्त उत्पाद जैसे-
— भागलपुरी जर्दालु आम
— कतरनी चावल
— मगही पत्ते (पान)
— शाही लीची
— सिलाओं खाजा (एक स्वादिष्ट व्यंजन)
— मधुबनी चित्रकला