search
Q: निम्नलिखित में से कौन-से शब्द अपने विभाजन के पश्चात् अन्य अर्थ में प्रचलित हो जाते हैं?
  • A. सार्थक
  • B. योगरूढ़
  • C. रूढ़
  • D. यौगिक
Correct Answer: Option B - योगरूढ़ शब्द अपने विभाजन के पश्चात् अन्य अर्थ में प्रचलित हो जाते हैं। जैसे- जलज, इसमें ‘जल’ का अर्थ है पानी तथा ‘ज’ का अर्थ है उत्पन्न होना, इस प्रकार जल + ज = जलज योगरूढ़ शब्द है जिसका अन्य अर्थ ‘कमल’ है। जबकि अर्थपूर्ण शब्द को सार्थक शब्द कहते हैं। प्राय: यही शब्द की कसौटी है। या जो शब्द एक से अधिक शब्द या शब्दांशों से बने और जिनके खण्डों के भी अर्थ होते हैं, वे यौगिक शब्द कहलाते हैं। परम्परा से ही किसी विशेष अर्थ के लिए जो शब्द रूढ़ हो जाते हैं और जिन्हें अलग करने पर उनसे कोई अर्थ नहीं निकलता, वे रूढ़ शब्द कहलाते हैं।
B. योगरूढ़ शब्द अपने विभाजन के पश्चात् अन्य अर्थ में प्रचलित हो जाते हैं। जैसे- जलज, इसमें ‘जल’ का अर्थ है पानी तथा ‘ज’ का अर्थ है उत्पन्न होना, इस प्रकार जल + ज = जलज योगरूढ़ शब्द है जिसका अन्य अर्थ ‘कमल’ है। जबकि अर्थपूर्ण शब्द को सार्थक शब्द कहते हैं। प्राय: यही शब्द की कसौटी है। या जो शब्द एक से अधिक शब्द या शब्दांशों से बने और जिनके खण्डों के भी अर्थ होते हैं, वे यौगिक शब्द कहलाते हैं। परम्परा से ही किसी विशेष अर्थ के लिए जो शब्द रूढ़ हो जाते हैं और जिन्हें अलग करने पर उनसे कोई अर्थ नहीं निकलता, वे रूढ़ शब्द कहलाते हैं।

Explanations:

योगरूढ़ शब्द अपने विभाजन के पश्चात् अन्य अर्थ में प्रचलित हो जाते हैं। जैसे- जलज, इसमें ‘जल’ का अर्थ है पानी तथा ‘ज’ का अर्थ है उत्पन्न होना, इस प्रकार जल + ज = जलज योगरूढ़ शब्द है जिसका अन्य अर्थ ‘कमल’ है। जबकि अर्थपूर्ण शब्द को सार्थक शब्द कहते हैं। प्राय: यही शब्द की कसौटी है। या जो शब्द एक से अधिक शब्द या शब्दांशों से बने और जिनके खण्डों के भी अर्थ होते हैं, वे यौगिक शब्द कहलाते हैं। परम्परा से ही किसी विशेष अर्थ के लिए जो शब्द रूढ़ हो जाते हैं और जिन्हें अलग करने पर उनसे कोई अर्थ नहीं निकलता, वे रूढ़ शब्द कहलाते हैं।