Explanations:
नदी पर भार बढ़ने पर अपरदन क्षमता कम होती है यह कथन सत्य नहीं है। जब नदी में वेग और भार की मात्रा अधिक होगी तो उसके द्वारा अपरदन भी अधिक होगा • गिलबर्ट महोदय ने नदी के वेग तथा नदी की परिवहन शक्ति के बीच सम्बन्ध के आधार पर एक सिद्धान्त का प्रतिपादन किया है जिसे गिलबर्ट का छठी शक्ति का सिद्धान्त कहते हैं। इस सिद्धान्त के अनुसार यदि नदी के वेग को दोगुना कर दिया जाय तो नदी की परिवहन शक्ति 64 गुनी अधिक हो जायेगी।