Explanations:
एक सीडी-रोम (कॉम्पैक्ट डिस्क रीड-ओनली मेमोरी) एक प्री-प्रेस्ड ऑप्टिकल कॉम्पैक्ट डिस्क है जिसमें डेटा होता है। कम्प्यूटर सीडी-रोम को पढ़ तो सकते हैं लेकिन लिख या मिटा नहीं सकते है। यह एक प्रकार का रीड ओनली मेमोरी है। सीडी-आर (कॉम्पैक्ट डिस्क-रिकॉर्डेबल) और सीडी-आरडब्ल्यू (कॉम्पैक्ट डिस्क-रीराइटेबल) एक डिजिटल ऑप्टिकल डिस्क स्टोरेज फॉर्मेट है। अत: दिए गए दोनों ही कथन सही है।