search
Q: निम्नलिखित में से कौन सा कोशिकीय घटक, अधिकांश प्राक्केंद्रकियों (Prokaryotes) में मौजूद नहीं होता है?
  • A. कोशिका द्रव्य
  • B. केंद्रक झिल्ली
  • C. कोशिका भित्ति
  • D. राइबोसोम
Correct Answer: Option B - कोशिका के केन्द्रक का वह कोशिकीय घटक जिसकी अधिकांश प्राक्केंद्रकियाँ मौजूद नहीं होती है, उसे केन्द्रक झिल्ली कहते हैं। यह दोहरी परत की एक झिल्ली है, जो केन्द्रक को चारों-ओर से घेरे रहती है, जिसमें से बाहरी झिल्ली अंत: प्रद्रव्यी जालिका से जुड़ी होती है, जिस पर राइबोसोम्स भी पाए जाते हैं। कोशिका में केन्द्रक की खोज रॉबर्ट ब्राउन ने 1831 ई. में की थी, जो कोशिका का नियंत्रण केन्द्र होता है।
B. कोशिका के केन्द्रक का वह कोशिकीय घटक जिसकी अधिकांश प्राक्केंद्रकियाँ मौजूद नहीं होती है, उसे केन्द्रक झिल्ली कहते हैं। यह दोहरी परत की एक झिल्ली है, जो केन्द्रक को चारों-ओर से घेरे रहती है, जिसमें से बाहरी झिल्ली अंत: प्रद्रव्यी जालिका से जुड़ी होती है, जिस पर राइबोसोम्स भी पाए जाते हैं। कोशिका में केन्द्रक की खोज रॉबर्ट ब्राउन ने 1831 ई. में की थी, जो कोशिका का नियंत्रण केन्द्र होता है।

Explanations:

कोशिका के केन्द्रक का वह कोशिकीय घटक जिसकी अधिकांश प्राक्केंद्रकियाँ मौजूद नहीं होती है, उसे केन्द्रक झिल्ली कहते हैं। यह दोहरी परत की एक झिल्ली है, जो केन्द्रक को चारों-ओर से घेरे रहती है, जिसमें से बाहरी झिल्ली अंत: प्रद्रव्यी जालिका से जुड़ी होती है, जिस पर राइबोसोम्स भी पाए जाते हैं। कोशिका में केन्द्रक की खोज रॉबर्ट ब्राउन ने 1831 ई. में की थी, जो कोशिका का नियंत्रण केन्द्र होता है।