Explanations:
गणित में खुले सिरे वाले प्रश्नों की विशेषता है कि ऐसे प्रश्नों का उत्तर एक से अधिक प्रकार से दिया जा सकता है क्योंकि ऐसे प्रश्न विचार पर आधारित होते हैं। जो निम्नलिखित है- (1) यह प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च कक्षा सभी के लिए उपयोगी है। (2) गणित के प्रश्न मे एक से अधिक संभावित सही समाधान निहित होता है। (3) गणित के प्रश्नों को और विधियों में हल करने में प्रयास एवं त्रुटि होती है। (4) समस्या समाधान को कौशल से विकसित करना भी खुले सिरे वाले प्रश्न की विशेषता है। (5) विद्यार्थी में रचनात्मक एवं सृजनात्मक चेतना का विकास करना। अत: यह केवल माध्यमिक कक्षाओं के लिए उपयोगी है। यह खुले सिरे वाले प्रश्न की विशेषता नहीं है।