search
Q: Which one of the following statements about the Treaty of Allahabad is NOT correct? इलाहाबाद की संधि के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
  • A. It was signed in the year 1765 इस पर वर्ष 1765 में, हस्ताक्षर किये गये थे
  • B. The Mughal Emperor by a farman formally granted the Diwani of Bengal, Bihar and Orissa to the East India Company/मुगल सम्राट ने एक फरमान के द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल, बिहार और ओडिशा की दीवानी औपचारिक रूप में अनुदत्त की
  • C. Awadh was restored to its Nawab on payment of Rs. 50 Lakhs/50 लाख रूपये के भुगतान पर अवध इसके नवाब को लौटा दिया गया
  • D. Banars and the Surrounding tracts were detached from Awadh and handed over to Shah Alam II/बनारस तथा आसपास का इलाका अवध से अलग कर शाह आलम II को सौंप दिया गया
Correct Answer: Option D - 1765 ई. बंगाल के गर्वनर के रूप में क्लाइव आया। उसने 1765 ई. में दो संधियाँ एक मुगल शासक शाह आलम द्वितीय के साथ, दूसरी अवध के नवाब के साथ-इलाहाबाद में की। अवध के साथ संधि–नवाब और अंग्रेज़ो के बीच हुई संधि में नवाब इलाहाबाद के कड़ा और मानिकपुर को शाह आलम द्वितीय को देने, कंपनी को 50 लाख रुपए युद्ध क्षतिपूर्ति के रूप में देने, बलवंत सिंह बनारस का जमींदार को उसकी स्टेट का पूर्ण अधिकार देने और जरूरत के समय कंपनी की सैन्य सहायता देने पर सहमत हुए। बदले में नवाब के अधिकार क्षेत्र को स्वीकार किया गया। कंपनी उसकी सीमाओं की रक्षा करने हेतु सैनिक मदद देने पर भी राजी हुई। शाह आलम द्वितीय के साथ संधि–शाह आलम द्वितीय और अंग्रेज़ो के बीच संधि के अंतर्गत निम्न निर्णय लिए गए– * शाह आलम द्वितीय कंपनी के संरक्षण में आ गया था। * इलाहाबाद के कड़ा और मानिकपुर, नवाब द्वारा दिए हुए मुगल शासक को सौंप दिए। * बादशाह द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी प्रदान कर दी गई। इसके लिए कंपनी द्वारा बादशाह को वार्षिक 26 लाख रुपए का भुगतान करना निर्धारित किया गया। अत: स्पष्ट है कि विकल्प (d) सही नहीं है।
D. 1765 ई. बंगाल के गर्वनर के रूप में क्लाइव आया। उसने 1765 ई. में दो संधियाँ एक मुगल शासक शाह आलम द्वितीय के साथ, दूसरी अवध के नवाब के साथ-इलाहाबाद में की। अवध के साथ संधि–नवाब और अंग्रेज़ो के बीच हुई संधि में नवाब इलाहाबाद के कड़ा और मानिकपुर को शाह आलम द्वितीय को देने, कंपनी को 50 लाख रुपए युद्ध क्षतिपूर्ति के रूप में देने, बलवंत सिंह बनारस का जमींदार को उसकी स्टेट का पूर्ण अधिकार देने और जरूरत के समय कंपनी की सैन्य सहायता देने पर सहमत हुए। बदले में नवाब के अधिकार क्षेत्र को स्वीकार किया गया। कंपनी उसकी सीमाओं की रक्षा करने हेतु सैनिक मदद देने पर भी राजी हुई। शाह आलम द्वितीय के साथ संधि–शाह आलम द्वितीय और अंग्रेज़ो के बीच संधि के अंतर्गत निम्न निर्णय लिए गए– * शाह आलम द्वितीय कंपनी के संरक्षण में आ गया था। * इलाहाबाद के कड़ा और मानिकपुर, नवाब द्वारा दिए हुए मुगल शासक को सौंप दिए। * बादशाह द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी प्रदान कर दी गई। इसके लिए कंपनी द्वारा बादशाह को वार्षिक 26 लाख रुपए का भुगतान करना निर्धारित किया गया। अत: स्पष्ट है कि विकल्प (d) सही नहीं है।

Explanations:

1765 ई. बंगाल के गर्वनर के रूप में क्लाइव आया। उसने 1765 ई. में दो संधियाँ एक मुगल शासक शाह आलम द्वितीय के साथ, दूसरी अवध के नवाब के साथ-इलाहाबाद में की। अवध के साथ संधि–नवाब और अंग्रेज़ो के बीच हुई संधि में नवाब इलाहाबाद के कड़ा और मानिकपुर को शाह आलम द्वितीय को देने, कंपनी को 50 लाख रुपए युद्ध क्षतिपूर्ति के रूप में देने, बलवंत सिंह बनारस का जमींदार को उसकी स्टेट का पूर्ण अधिकार देने और जरूरत के समय कंपनी की सैन्य सहायता देने पर सहमत हुए। बदले में नवाब के अधिकार क्षेत्र को स्वीकार किया गया। कंपनी उसकी सीमाओं की रक्षा करने हेतु सैनिक मदद देने पर भी राजी हुई। शाह आलम द्वितीय के साथ संधि–शाह आलम द्वितीय और अंग्रेज़ो के बीच संधि के अंतर्गत निम्न निर्णय लिए गए– * शाह आलम द्वितीय कंपनी के संरक्षण में आ गया था। * इलाहाबाद के कड़ा और मानिकपुर, नवाब द्वारा दिए हुए मुगल शासक को सौंप दिए। * बादशाह द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी प्रदान कर दी गई। इसके लिए कंपनी द्वारा बादशाह को वार्षिक 26 लाख रुपए का भुगतान करना निर्धारित किया गया। अत: स्पष्ट है कि विकल्प (d) सही नहीं है।