search
Q: निम्नलिखित में से कौन–सा भारतीय अर्थव्यवस्था में मौद्रिक नीति के मुख्य उपकरण के रूप में उभरा है?
  • A. तरलता समायोजन सुविधा
  • B. वाणिज्यिक कागजात
  • C. ट्रेजरी बिल
  • D. उक्त में से कोई नहीं
Correct Answer: Option A - मौद्रिक नीति केन्द्रीय बैंक द्वारा आर्थिक स्थिरता व मूल्य स्थिरता को बनाए रखने के लिए साख नियंत्रण के उपायों से सम्बन्ध रखती है। ये नियंत्रण दो तरह के होते हैं। मात्रात्मक/परिमाणात्मक- (i) परिवर्तनशील कोष अनुपात (ii) तरलता समायोजन सुविधा (iii) बैंक दर, रेपो दर, रिवर्स रेपो दर (iv) खुले बाजार की क्रियाएँ गुणात्मक/चयनात्मक- (i) नैतिक दबाव (ii) साख की राशनिंग (iii) मार्जिन में परिवर्तन (iv) प्रत्यक्ष कार्यवाही
A. मौद्रिक नीति केन्द्रीय बैंक द्वारा आर्थिक स्थिरता व मूल्य स्थिरता को बनाए रखने के लिए साख नियंत्रण के उपायों से सम्बन्ध रखती है। ये नियंत्रण दो तरह के होते हैं। मात्रात्मक/परिमाणात्मक- (i) परिवर्तनशील कोष अनुपात (ii) तरलता समायोजन सुविधा (iii) बैंक दर, रेपो दर, रिवर्स रेपो दर (iv) खुले बाजार की क्रियाएँ गुणात्मक/चयनात्मक- (i) नैतिक दबाव (ii) साख की राशनिंग (iii) मार्जिन में परिवर्तन (iv) प्रत्यक्ष कार्यवाही

Explanations:

मौद्रिक नीति केन्द्रीय बैंक द्वारा आर्थिक स्थिरता व मूल्य स्थिरता को बनाए रखने के लिए साख नियंत्रण के उपायों से सम्बन्ध रखती है। ये नियंत्रण दो तरह के होते हैं। मात्रात्मक/परिमाणात्मक- (i) परिवर्तनशील कोष अनुपात (ii) तरलता समायोजन सुविधा (iii) बैंक दर, रेपो दर, रिवर्स रेपो दर (iv) खुले बाजार की क्रियाएँ गुणात्मक/चयनात्मक- (i) नैतिक दबाव (ii) साख की राशनिंग (iii) मार्जिन में परिवर्तन (iv) प्रत्यक्ष कार्यवाही