search
Q: Who among the following was bestowed with the title of ‘Saheb-e-Alam Bahadur’ by Bahadur Shah during the uprising of 1857? 1857 के विद्रोह के दौरान बहादुर शाह ने किसे ‘साहब-ए-आलम बहादुर’ का खिताब दिया था?
  • A. Nana Sahib/नाना साहेब
  • B. Birjis Qadir/बिरजिस कादिर
  • C. Bakht Khan/बख्त खान
  • D. Tantia Tope/तात्या टोपे
Correct Answer: Option C - भारत का प्रथम सैनिक विद्रोह 10 मई, 1857 ई. को मेरठ से शुरू हुआ। मेरठ के विद्रोही दिल्ली पहुँचे और 12 मई को विद्रोहियों ने दिल्ली पर अधिकार कर बहादुर शाह द्वितीय को भारत का सम्राट व विद्रोह का नेता घोषित किया। ३ जुलाई, 1857 ई. को बख्त खाँ को विद्रोह का मुख्य नेता घोषित किया गया तथा बहादुर शाह द्वितीय ने बख्त खां को ‘साहब-ए-आलम बहादुर’ का खिताब दिया। बख्त खां बरेली में ब्रिटिश सेना का सूबेदार था और दिल्ली में विद्रोही सिपाहियों का नेतृत्व कर रहा था।
C. भारत का प्रथम सैनिक विद्रोह 10 मई, 1857 ई. को मेरठ से शुरू हुआ। मेरठ के विद्रोही दिल्ली पहुँचे और 12 मई को विद्रोहियों ने दिल्ली पर अधिकार कर बहादुर शाह द्वितीय को भारत का सम्राट व विद्रोह का नेता घोषित किया। ३ जुलाई, 1857 ई. को बख्त खाँ को विद्रोह का मुख्य नेता घोषित किया गया तथा बहादुर शाह द्वितीय ने बख्त खां को ‘साहब-ए-आलम बहादुर’ का खिताब दिया। बख्त खां बरेली में ब्रिटिश सेना का सूबेदार था और दिल्ली में विद्रोही सिपाहियों का नेतृत्व कर रहा था।

Explanations:

भारत का प्रथम सैनिक विद्रोह 10 मई, 1857 ई. को मेरठ से शुरू हुआ। मेरठ के विद्रोही दिल्ली पहुँचे और 12 मई को विद्रोहियों ने दिल्ली पर अधिकार कर बहादुर शाह द्वितीय को भारत का सम्राट व विद्रोह का नेता घोषित किया। ३ जुलाई, 1857 ई. को बख्त खाँ को विद्रोह का मुख्य नेता घोषित किया गया तथा बहादुर शाह द्वितीय ने बख्त खां को ‘साहब-ए-आलम बहादुर’ का खिताब दिया। बख्त खां बरेली में ब्रिटिश सेना का सूबेदार था और दिल्ली में विद्रोही सिपाहियों का नेतृत्व कर रहा था।