Correct Answer:
Option A - ‘द बिहार हेराल्ड’ पटना से प्रकाशित होने वाला 141 साल पुराना साप्ताहिक अंगे्रजी अखबार हैं। जमीन मालिकों यानी लैंड ओनर्स एसोसिएशन के सदस्य गुरु प्रसाद सेन ने 1875 में इस अखबार को शुरू किया था। 110 साल यानी 1984 तक इस अखबार का प्रकाशन हुआ था। बिहार बंगाली एसोसिएशन ने इस अखबार को 2015 में फिर से शुरू किया है। इसके अध्यक्ष दिलीप सिन्हा हैं।
A. ‘द बिहार हेराल्ड’ पटना से प्रकाशित होने वाला 141 साल पुराना साप्ताहिक अंगे्रजी अखबार हैं। जमीन मालिकों यानी लैंड ओनर्स एसोसिएशन के सदस्य गुरु प्रसाद सेन ने 1875 में इस अखबार को शुरू किया था। 110 साल यानी 1984 तक इस अखबार का प्रकाशन हुआ था। बिहार बंगाली एसोसिएशन ने इस अखबार को 2015 में फिर से शुरू किया है। इसके अध्यक्ष दिलीप सिन्हा हैं।