Explanations:
मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी ‘स्टेपीज’ है जो मनुष्य के कान में पाई जाती है। मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी ‘फीमर’ है जो जांघ में पाई जाती है। मानव की अंसमेखला के दोनों भाग अलग-अलग होते हैं, प्रत्येक भाग में केवल एक चपटी व तिकोनी अस्थि होती है जिसे स्कैपुला कहते हैं।