search
Q: निम्नलिखित में कौन-सा बच्चों के समाजीकरण को प्रगतिशील मॉडल के संदर्भ में सही नहीं है?
  • A. समूह कार्य में सक्रिय सहभागिता तथा सामाजिक कौशलों का सीखना।
  • B. बच्चे विद्यालय में बताई गई बातों को स्वीकार करते हैं चाहे उनकी सामाजिक पृष्ठभूमि कुछ भी हो
  • C. कक्षा में प्रजातंत्र के लिए स्थान होना चाहिए।
  • D. समाजीकरण सामाजिक नियमों का अधिग्रहण है।
Correct Answer: Option B - सामाजीकरण का प्रगतिशील मॉडल वही है जिसमें व्यक्ति या बालक स्वतंत्रता पूर्वक तथा सरलता पूर्वक सहभागी बन सवेंâ और सामाजिक कौशलों को सीख सके। किन्तु यदि विद्यालय में कोई ऐसी बात या कार्य बताया या कराया जाता है जो छात्रों के सामाजिक पृष्ठभूमि से भिन्न है या उनके अनुकूल नहीं है तो इससे छात्रों के सामाजीकरण में विरोध उत्पन्न होगा जो किसी भी दशा में सामाजीकरण का प्रगतिशील मॉडल नहीं है।
B. सामाजीकरण का प्रगतिशील मॉडल वही है जिसमें व्यक्ति या बालक स्वतंत्रता पूर्वक तथा सरलता पूर्वक सहभागी बन सवेंâ और सामाजिक कौशलों को सीख सके। किन्तु यदि विद्यालय में कोई ऐसी बात या कार्य बताया या कराया जाता है जो छात्रों के सामाजिक पृष्ठभूमि से भिन्न है या उनके अनुकूल नहीं है तो इससे छात्रों के सामाजीकरण में विरोध उत्पन्न होगा जो किसी भी दशा में सामाजीकरण का प्रगतिशील मॉडल नहीं है।

Explanations:

सामाजीकरण का प्रगतिशील मॉडल वही है जिसमें व्यक्ति या बालक स्वतंत्रता पूर्वक तथा सरलता पूर्वक सहभागी बन सवेंâ और सामाजिक कौशलों को सीख सके। किन्तु यदि विद्यालय में कोई ऐसी बात या कार्य बताया या कराया जाता है जो छात्रों के सामाजिक पृष्ठभूमि से भिन्न है या उनके अनुकूल नहीं है तो इससे छात्रों के सामाजीकरण में विरोध उत्पन्न होगा जो किसी भी दशा में सामाजीकरण का प्रगतिशील मॉडल नहीं है।