Explanations:
पानीपत का प्रथम युद्ध 21 अप्रैल 1526 ई. में बाबर व इब्राहिम लोदी के मध्य हुआ। इस युद्ध में बाबर की विजय का मुख्य कारण उसका तोपखाना एवं कुशल सेनापतित्व था। पानीपत के प्रथम युद्ध में बाबर ने उज्बेकों की ‘तुलगमा युद्ध पद्धति’ तथा तोपों को सजाने में ‘उस्मानी विधि’ का प्रयोग किया था। दो गाडि़यों के बीच व्यवस्थित जगह छोड़कर उसमें तोपों को रखकर चलाने को ‘उस्मानी विधि’ कहते थे।