search
Q: निम्न में से कौन सा/से तरीका/तरीके कक्षा में समानता को बढ़ाने व प्रोत्साहित करने में जरूरी है ? (A) समावेशित माहौल स्थापित करना (B) अधिगम शैलियों और अक्षमताओं को समायोजित कर लेना
  • A. केवल (A)
  • B. केवल (B)
  • C. दोनों (A) और (B)
  • D. दोनों (A) और (B) से कोई नहीं
Correct Answer: Option C - समावेशित माहौल स्थापित करने व अधिगम शैलियों और अक्षमताओं को समायोजित करके कक्षा में समानता को बढ़ाने व प्रोत्साहित करने में मदद मिलती है। शिक्षा में समानता का अर्थ है कि सभी विद्यार्थियों को समान पहुँच तथा जाति, वर्ग, प्रदेश, धर्म, लिंग, अक्षमता आदि के भेदभाव के बिना समान अवसरों की प्राप्ति हो। इसी समानता को बढ़ावा देने के लिए समावेशी शिक्षा का प्रावधान दिया गया। इस शिक्षा में हर प्रकार के छात्र/छात्राएँ बिना असमानता के समान शैक्षिक अवसर प्राप्त करते हैं।
C. समावेशित माहौल स्थापित करने व अधिगम शैलियों और अक्षमताओं को समायोजित करके कक्षा में समानता को बढ़ाने व प्रोत्साहित करने में मदद मिलती है। शिक्षा में समानता का अर्थ है कि सभी विद्यार्थियों को समान पहुँच तथा जाति, वर्ग, प्रदेश, धर्म, लिंग, अक्षमता आदि के भेदभाव के बिना समान अवसरों की प्राप्ति हो। इसी समानता को बढ़ावा देने के लिए समावेशी शिक्षा का प्रावधान दिया गया। इस शिक्षा में हर प्रकार के छात्र/छात्राएँ बिना असमानता के समान शैक्षिक अवसर प्राप्त करते हैं।

Explanations:

समावेशित माहौल स्थापित करने व अधिगम शैलियों और अक्षमताओं को समायोजित करके कक्षा में समानता को बढ़ाने व प्रोत्साहित करने में मदद मिलती है। शिक्षा में समानता का अर्थ है कि सभी विद्यार्थियों को समान पहुँच तथा जाति, वर्ग, प्रदेश, धर्म, लिंग, अक्षमता आदि के भेदभाव के बिना समान अवसरों की प्राप्ति हो। इसी समानता को बढ़ावा देने के लिए समावेशी शिक्षा का प्रावधान दिया गया। इस शिक्षा में हर प्रकार के छात्र/छात्राएँ बिना असमानता के समान शैक्षिक अवसर प्राप्त करते हैं।