Correct Answer:
Option A - उत्तराखण्ड राज्य के सर्वाधिक लिंगानुपात वाले 4 जिले क्रमश: (घटते क्रम में) हैं – अल्मोड़ा (1139), रुद्र प्रयाग (1114), पौढ़ी गढ़वाल (1103) एवं बागेश्वर (1090) है। राज्य के सबसे कम लिंगानुपात वाले 4 जिले क्रमश: (घटते क्रम में) हैं- हरिद्वार (880), देहरादून (902), ऊधमिंसह नगर (920), एवं नैनीताल (934) है। अत: स्पष्ट है कि पर्वतीय जिलों में लिंगानुपात मैदानी जिलों से अधिक है। इस प्रकार कथन (a) सही है। पर्वतीय जिलों में रोजगार के कम अवसर होने कारण यहाँ से पुरुष रोजगार की तलाश में पलायन करते है। अत: कथन (b) भी सही है।
A. उत्तराखण्ड राज्य के सर्वाधिक लिंगानुपात वाले 4 जिले क्रमश: (घटते क्रम में) हैं – अल्मोड़ा (1139), रुद्र प्रयाग (1114), पौढ़ी गढ़वाल (1103) एवं बागेश्वर (1090) है। राज्य के सबसे कम लिंगानुपात वाले 4 जिले क्रमश: (घटते क्रम में) हैं- हरिद्वार (880), देहरादून (902), ऊधमिंसह नगर (920), एवं नैनीताल (934) है। अत: स्पष्ट है कि पर्वतीय जिलों में लिंगानुपात मैदानी जिलों से अधिक है। इस प्रकार कथन (a) सही है। पर्वतीय जिलों में रोजगार के कम अवसर होने कारण यहाँ से पुरुष रोजगार की तलाश में पलायन करते है। अत: कथन (b) भी सही है।