Explanations:
‘रॉक गार्डन ऑफ’ ‘चण्डीगढ़’ एक शिल्पकृत गार्डन है अर्थात् उद्यान है जो भारतीय केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ़ में स्थित है। ये मुख्य रूप से ‘नेकचन्द सैनी’ गार्डन के नाम से भी जाना जाता है। इसका निर्माण नेकचन्द सैनी ने करवाया था। पूर्व में यह इतना बड़ा नहीं था लेकिन वर्तमान में यह लगभग 40 एकड़ में विस्तृत हैं। • चण्डीगढ़ शहर का वास्तुकार ली कार्बूसियर हैं।