search
Q: नीचे एक निर्णय और दो कथन I और II दिए गए हैं। जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर सही विकल्प चुनें। निर्णय : एक डिजिटल विपणन कंपनी AMX के निदेशक मंडल ने अपना मुख्यालय शहर के केंद्र से हटकर शहर के बाहरी इलाके में स्थित विजनेस टॉवर में ले जाने का निर्णय लिया है। कथन: I. बाहरी इलाके में भवन का किराया कम होने से कंपनी का कुल खर्च काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी। II. बिजनेस टॉवर में कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों का कार्यालय है जहां अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के आगंतुक प्राय: आते रहते हैं। दायरे AMX को अधिक दृश्यता मिलेगी।
  • A. कथन I और II दोनों ही निर्णय का समर्थन करते हैं।
  • B. कथन I निणर्य का समर्थन नहीं करता है, लेकिन कथन II तटस्थ है।
  • C. कथन I और II दोनों ही निर्णय का समर्थन नहीं करते हैं।
  • D. कथन I निर्णय का समर्थन करता है, लेकिन कथन II तटस्थ है।
Correct Answer: Option C - निर्णय के अनुसार एक डिजिटल विपणन कम्पनी AMX के निदेशक मंडल ने अपना मुख्यालय शहर के केन्द्र से हटकर शहर के बाहरी इलाके में ले जाने का निर्णय लिया। इसका मतलब ये नहीं है कि कंपनी अपने खर्च को कम करने के लिए ऐसा कर रही है इसका मतलब ये भी हो सकता है कि कम्पनी अपने विजनेस का प्रसार करना चाहती है तथा विजनेस टॉवर में कई बहुराष्ट्रीय कम्पनियों का कार्यालय है यह भी कथन में निहित नहीं है। अत: कथन I और II दोनों ही निर्णय का समर्थन नहीं करते हैं।
C. निर्णय के अनुसार एक डिजिटल विपणन कम्पनी AMX के निदेशक मंडल ने अपना मुख्यालय शहर के केन्द्र से हटकर शहर के बाहरी इलाके में ले जाने का निर्णय लिया। इसका मतलब ये नहीं है कि कंपनी अपने खर्च को कम करने के लिए ऐसा कर रही है इसका मतलब ये भी हो सकता है कि कम्पनी अपने विजनेस का प्रसार करना चाहती है तथा विजनेस टॉवर में कई बहुराष्ट्रीय कम्पनियों का कार्यालय है यह भी कथन में निहित नहीं है। अत: कथन I और II दोनों ही निर्णय का समर्थन नहीं करते हैं।

Explanations:

निर्णय के अनुसार एक डिजिटल विपणन कम्पनी AMX के निदेशक मंडल ने अपना मुख्यालय शहर के केन्द्र से हटकर शहर के बाहरी इलाके में ले जाने का निर्णय लिया। इसका मतलब ये नहीं है कि कंपनी अपने खर्च को कम करने के लिए ऐसा कर रही है इसका मतलब ये भी हो सकता है कि कम्पनी अपने विजनेस का प्रसार करना चाहती है तथा विजनेस टॉवर में कई बहुराष्ट्रीय कम्पनियों का कार्यालय है यह भी कथन में निहित नहीं है। अत: कथन I और II दोनों ही निर्णय का समर्थन नहीं करते हैं।