Explanations:
‘ने’ विभक्ति कर्ता कारक का चिह्न है। वाक्य में जो शब्द काम करने वाले के अर्थ में आता है, उसे कर्त्ता कहते है। जैसे- मोहन खाता है। संस्कृत का कर्ता ही हिन्दी का कर्ता कारक है। कर्ताकारक की विभक्ति ‘ने’ है। बिना विभक्ति के भी कर्ताकारक का प्रयोग होता है।