Explanations:
टेल टेल्स (Tell tales)- भूमि अधिग्रहण के लिए खोदे गए गड्ढ़ों में छोड़े गए मृदा के टीले को टेल टेल्स कहते हैं। इसे डेडमैन (Deadmen) भी कहते हैं। लेड (Lead):- यह उत्खनन केन्द्र से निक्षेपण केन्द्र के बीच औसत क्षैतिज दूरी को कहते हैं। खराब स्थिति (Foul Condition)-गंदी और अस्वच्छ स्थितियां जहाँ भौतिक गतिविधियों में बाधा आती है। निर्माण (Formation):-खुदाई या भरने के बाद भूमि की अन्तिम स्थिति को निर्माण कहते हैं।