Correct Answer:
Option C - मध्यकालीन भारतीय शासकों में ‘अलाउद्दीन खिलजी अपनी बाजार नियंत्रण नीतियों के लिए जाना जाता है। अलाउद्दीन खिलजी ने अपने सैनिकों के भरण–पोषण हेतु दिल्ली के आस–पास के क्षेत्रों में बाजार नियंत्रण की नीति को लागू किया ताकि कम वेतन देने पर भी सैनिकों की गृहस्थी सुचारू रूप से चल सके। अलाउद्दीन खिलजी ने गल्ला बाजार के लिए 7 अथवा 8 प्रकार का कानून बनाया था, जिसे जवाबित या जाब्ता कहा जाता था, गल्ला बाजार का प्रमुख शहना-ए-मण्डी (मण्डी निरीक्षक) कहलाता था। अलाउद्दीन खिलजी के बाजार व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी बरनी की तारीख–ए–फिरोजशाही में मिलती है।
C. मध्यकालीन भारतीय शासकों में ‘अलाउद्दीन खिलजी अपनी बाजार नियंत्रण नीतियों के लिए जाना जाता है। अलाउद्दीन खिलजी ने अपने सैनिकों के भरण–पोषण हेतु दिल्ली के आस–पास के क्षेत्रों में बाजार नियंत्रण की नीति को लागू किया ताकि कम वेतन देने पर भी सैनिकों की गृहस्थी सुचारू रूप से चल सके। अलाउद्दीन खिलजी ने गल्ला बाजार के लिए 7 अथवा 8 प्रकार का कानून बनाया था, जिसे जवाबित या जाब्ता कहा जाता था, गल्ला बाजार का प्रमुख शहना-ए-मण्डी (मण्डी निरीक्षक) कहलाता था। अलाउद्दीन खिलजी के बाजार व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी बरनी की तारीख–ए–फिरोजशाही में मिलती है।