Explanations:
‘‘स्कीम्स (schema)’’ विशेष स्थिति में उपयोग किए गए व्यवहार के संगठित प्रतिरूप के लिए पियाजे का एक शब्द है। दीर्घ कालीन स्मृति में संग्रहित सूचनाओं के संगठित समूह के लिए ‘‘स्कीमा’’ का उपयोग किया जाता है। अत: पियाजे के अनुसार स्कीमा मानसिक रूप से इस बात को निरूपित करता है कि सूचना को कैसे व्यवस्थित किया जाता है।