search
Q: मध्य प्रदेश में तेल शोधक संयंत्र की स्थापना कहां पर होगी?
  • A. मालनपुर
  • B. पीथमपुरा
  • C. मण्डीद्वीप
  • D. आगासौद
Correct Answer: Option D - मध्य प्रदेश में तेल शोधन संयन्त्र की स्थापना सागर जिले में बीना के लगभग 10 किमी. दूर आगासौद में की गई है। इस संयन्त्र का शिलान्यास 15 दिसम्बर, 1995 ई० को तत्कालीन प्रधानमन्त्री श्री पी०वी० नरसिम्हा राव ने किया था। इस प्रस्ताव की प्रस्तावक भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बी०पी०सी०एल०) कंपनी है। ओमान के सहयोग से बनने वाली इस परियोजना के अधीन आगासौद से गुजरात के वाडनगर तक 935 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछायी जायेगी। इसके कारण ओमान द्वारा जहाजों से भेजा जाने वाला कच्चा तेल वाडनगर से आगासौद तक लाया जायेगा। संयंत्र में 60 लाख टन पेट्रोलियम पदार्थों का उत्पादन प्रति वर्ष किया जाएगा।
D. मध्य प्रदेश में तेल शोधन संयन्त्र की स्थापना सागर जिले में बीना के लगभग 10 किमी. दूर आगासौद में की गई है। इस संयन्त्र का शिलान्यास 15 दिसम्बर, 1995 ई० को तत्कालीन प्रधानमन्त्री श्री पी०वी० नरसिम्हा राव ने किया था। इस प्रस्ताव की प्रस्तावक भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बी०पी०सी०एल०) कंपनी है। ओमान के सहयोग से बनने वाली इस परियोजना के अधीन आगासौद से गुजरात के वाडनगर तक 935 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछायी जायेगी। इसके कारण ओमान द्वारा जहाजों से भेजा जाने वाला कच्चा तेल वाडनगर से आगासौद तक लाया जायेगा। संयंत्र में 60 लाख टन पेट्रोलियम पदार्थों का उत्पादन प्रति वर्ष किया जाएगा।

Explanations:

मध्य प्रदेश में तेल शोधन संयन्त्र की स्थापना सागर जिले में बीना के लगभग 10 किमी. दूर आगासौद में की गई है। इस संयन्त्र का शिलान्यास 15 दिसम्बर, 1995 ई० को तत्कालीन प्रधानमन्त्री श्री पी०वी० नरसिम्हा राव ने किया था। इस प्रस्ताव की प्रस्तावक भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बी०पी०सी०एल०) कंपनी है। ओमान के सहयोग से बनने वाली इस परियोजना के अधीन आगासौद से गुजरात के वाडनगर तक 935 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछायी जायेगी। इसके कारण ओमान द्वारा जहाजों से भेजा जाने वाला कच्चा तेल वाडनगर से आगासौद तक लाया जायेगा। संयंत्र में 60 लाख टन पेट्रोलियम पदार्थों का उत्पादन प्रति वर्ष किया जाएगा।