Explanations:
वर्ष 1916 में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी थी। इस विश्वविद्यालय की स्थापना में एनी बेसेंट द्वारा स्थापित और संचालित सेन्ट्रल हिन्दू कॉलेज की प्रमुख भूमिका थी। इस विश्वविद्यालय के दो परिसर हैं। मुख्य परिसर (1300 एकड़) वाराणसी में स्थित है जिसकी भूमि काशी नरेश ने दान की थी। विश्वविद्यालय का दूसरा परिसर मिर्जापुर जनपद में बरकछा नामक जगह (2100 एकड़) पर स्थित है।